कटनी- थाने में हुई अनोखी शादी, TI ने किया कन्यादान, पुलिसकर्मी बने बाराती

कटनी, अभिषेक दुबे। पुलिस कानून व्यवस्था के लिए तो जिम्मेदार होती ही है लेकिन कई बार वो कुछ ऐसे उदाहरण पेश कर देती है जो मिसाल बन जाते हैं। कटनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब TI ने एक जोड़े की शादी करवाई। दरअसल, लड़का लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन किसी कारणवश लड़का दूसरी जगह शादी करने जा रहा था। ये जानकारी लगने पर टीआई ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी।

थाने के सामने मारपीट, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप, जान का खतरा बताया

बरही टीआई संदीप अयाची ने दूसरा ब्याह करने जा रहे रामलाल को समझा बुझाकर उसकी प्रेमिका केशकली के साथ ही गठबंधन करवा दिया। बरही टीआई के प्रयास से एक हुए रामलाल-केशकली शादी के बंधन में बंध गए। खास बात ये कि बरही थाने में ही दोनों की शादी कराई गई। टीआई संदीप अयाची ने लड़की का कन्यादान किया। इस मौके पर थाने की सूरत बिल्कुल ही बदल गई। यहां बाकायदा ढोल-नगाड़ो के साथ शादी हुई, मिठाई बांटी गई और फिर दोनों की विदा किया गया। इस दौरान पूरा स्टाफ शादी में मौजूद रहा। अब इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है और लोग टीआई के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News