कटनी, अभिषेक दुबे। पुलिस कानून व्यवस्था के लिए तो जिम्मेदार होती ही है लेकिन कई बार वो कुछ ऐसे उदाहरण पेश कर देती है जो मिसाल बन जाते हैं। कटनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब TI ने एक जोड़े की शादी करवाई। दरअसल, लड़का लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन किसी कारणवश लड़का दूसरी जगह शादी करने जा रहा था। ये जानकारी लगने पर टीआई ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी।
थाने के सामने मारपीट, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप, जान का खतरा बताया
बरही टीआई संदीप अयाची ने दूसरा ब्याह करने जा रहे रामलाल को समझा बुझाकर उसकी प्रेमिका केशकली के साथ ही गठबंधन करवा दिया। बरही टीआई के प्रयास से एक हुए रामलाल-केशकली शादी के बंधन में बंध गए। खास बात ये कि बरही थाने में ही दोनों की शादी कराई गई। टीआई संदीप अयाची ने लड़की का कन्यादान किया। इस मौके पर थाने की सूरत बिल्कुल ही बदल गई। यहां बाकायदा ढोल-नगाड़ो के साथ शादी हुई, मिठाई बांटी गई और फिर दोनों की विदा किया गया। इस दौरान पूरा स्टाफ शादी में मौजूद रहा। अब इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है और लोग टीआई के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।