रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी आग, मचा हड़कंप
जैसे ही आग भड़की, स्टेशन पर हड़कंप मच गय। स्टेशन पर मौजूद लोग आग बुझाने क लिए दौड़े, वही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Khandwa -Railway Station Platform Caught Fire : रविवार को सुबह 6:40 बजे खंडवा के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एक रुपए में बाटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई। यहां दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी की आग भभक उठी। जैसे ही आग भड़की, स्टेशन पर हड़कंप मच गय। स्टेशन पर मौजूद लोग आग बुझाने क लिए दौड़े, वही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को बुझाने में स्टेशन पर कुलियों का सबसे बड़ा योगदान रहा।
रोका गया ट्रेन को
ऐसे ही आग भड़की, मौके पर मौजूद रेल पुलिस भी आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग पर काबू पा लिया गया। वही करीबन 35 मिनट तक दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया। आग बुझाने के लिए लाल वाले अग्निशमन सिलेंडर भी काम आए। पानी का इंतजाम कर आग बुझा दी गई। लेकिन वही देर तक स्टेशन पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।
खंडवा से सुशील विधानी की रिपोर्ट