Khandwa : दिव्यांगजनों के लिए लगाया गया टीकाकरण शिविर, 102 लोगों को लगी वैक्सीन

Published on -

खंडवा, सुशील विधानी। खंडवा (Khandwa) में लायन्स क्लब, दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच व मप्र विकलांग मंच, सक्षम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। 24 जून गुरुवार को जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन लायन्स भवन जिला चिकित्सालय के सामने किया किया गया।

यह भी पढ़ें…बैंक की किस्त नहीं चुकाने पर पूरे परिवार को पीटा, तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया किशिविर में 18+ व 45+ के व्यक्तियों को प्रथम डोज सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक ऑफ लाइन स्पाट रजिस्ट्रेशन कर 102 दिव्यांगजनो का टीकाकरण किया गया। डिप्टी कलेक्टर व सामाजिक न्याय विभाग उप संचालक अनुभा जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। एवं सभी उपस्थित जनों को कोरोना टीकाकरण करने व करवाने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। टीकाकरण करवाने पहुँचे सभी दिव्यांगजनो को पौधा भेंट किया गया। सभी ने पौधे के रोपण व बड़ा करने की शपथ ली। शिविर में ओम प्रकाश अग्रवाल,सुनील जैन,राकेश पालीवाल, संजय तापड़िया,देवेंद्र जैन अजय लाड़,निशा अग्रवाल विजय सनावाआदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। डॉ एन के सेठिया व स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

यह शिविर दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष आरजी सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव विजय बिल्लोरे, लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष प्रमोदपुरी, आगामी अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव सनत श्रीमाली, कोषाध्यक्ष रितेश कपूर व आगामी कोषाध्यक्ष राजीव मालवीया, राकेश मालवीया, गांधी प्रसाद गदले, नारायण बाहेती, मप्र विकलांग मंच के जिला अध्यक्ष अखिलेश गुर्जर, सदस्य सुभाष शर्मा मंच के मीडिया प्रभारी रजाक खान के नेतृत्व में आयोजित हुआ।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News