खंडवा, सुशील विधानी। खंडवा पदम नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पदम नगर पुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को हथियार तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्कर गैंग को पकड़ा 02 लाख 25 हजार रूपये का मधूका बरामद ।आरोपियों से वाहन से कुल 2 लाख 25 हजार रूपये का मधून जब्त किया गया है।
हम आपको बता दें कि बुरहानपुर जिले में खकनार क्षेत्र अवैध हथियारों का निर्माण व तस्करी के लिए जाना जाता है पुलिस ने दो आरोपी जो पकड़े हैं वह भी खकनार क्षेत्र के ही हैं . मांधाता मैं उप चुनाव होने वाले इसी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा
थाना पदमनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्कर गैंग को पकड़ा 02 लाख 25 हजार रूपये का मधूका बरामद पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री विवेक सिंह द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई समस्त जाता प्रभारीयों को दिये गए है कि अवैध हथियार जुओं शराब सट्टा के विरुवा लगातार की कार्यवाही की जा ।
इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खण्डवा विवेक सिंह के परीवहांग , अतिरिका पुलिस अधीक्षक खण्डदा प्रकाश परिहार एवं सीमा अलावा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा ललित गठरे के नेतृत्व में दिनांक 11.10.20 को पदगनगर पुलिस द्वारा खरगोन पुलिस के सहयोग से अवैध हथियार की तस्करी करने वालों को पकड़कर आरोपियों को करने से 5 पिस्टल जिन पर Made in U.S.A. Made in SPIAN लिखा है जप्त की है।
आरोपियों से वाहन व अन्य सामग्री भी जप्त कर कुल 2 लाख 25 हजार रूपये का मधून जप्त किया है । उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूना प्राप्त हुई कि खण्डवा के पदमनगर क्षेत्र में अवैध हथियार की तस्करी होने वाली है । जिस पर खरगीन पुलिस एवं खण्डवा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर गोल जोशी गाँव के पहले की चौराहे के पास से ग्राम शेखपुर थाना खकनार जिला बुरहानपुर निवासी मोहनसिंह पिता भागडा जाति मिलाला एवं हीरालाल पिता काशीराम के कब्जे से कुल 05 नग पिस्टल व एक 02 पहिया मोटर सायकल मोबाईल जप्त किये है ।
ये भी पढ़े: एक्शन मोड में पुलिस, 20 स्थान किये चिन्हित, 24 घंटे होगी निगरानी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पदमनगर उनि पुष्पेन्द्र सिंह राठौर , उनि अभिषेक तिवार जिला खरगोन आर 8 तरूण राठौर , आर 287 अमित पाल , आर 487 पिंटू रघुवंशी खरमीम तथा थाना पदननगर खण्डवा के आरक्षक 708 अरविद तोमर प्रआर 531 कैमर सक्त , सत्तनि जीन बारिता पुलिस जिला विशेष शाखा के आरक्षक 91 राजेन्द्र पाजरे एवं शेखर चौहान की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा ।