खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन दंगों में पीड़ित लक्ष्मी मुछाल ने कभी सोचा नहीं था कि दंगों ने उसे जो दर्द दिया है उस पर सरकार कुछ इस तरह मरहम लगाएगी की जिंदगीभर का नाता ही जुड़ जाएगा, आज यानि की 20 मई को लक्ष्मी की शादी होने जा रही है और लक्ष्मी की शादी में उसका कन्यादान करेंगे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, वही मायके की भूमिका निभाएगी सरकार, मध्यप्रदेश सरकार की तरफ़ से ही लक्ष्मी की शादी के तमाम इंतजाम किए गए है, जिसमें टेंट से लेकर दहेज और सोने चांदी के जेवर तक तक का खर्चा मंत्री कमल पटेल वहन करेंगे। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को खरगोन में हुए दंगों मे लक्ष्मी मुछाल के परिवार का सब कुछ तबाह हो गया था और 14 अप्रैल को लक्ष्मी की शादी थी, लेकिन दंगों के चलते घर, समान, दहेज सहित खत्म हो जाने के चलते लक्ष्मी की शादी टाल दी गई थी।
यह भी पढ़ें… उज्जैन : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 23 से 27 मई तक भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित
हालांकि लक्ष्मी की शादी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल होना था लेकिन 20 मई को खरगोन जिले का उनका प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। वे शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे शहर में आने वाले थे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर दंगा पीड़ित लक्ष्मी मुछाल की शादी में भी शामिल होने वाले थे। लेकिन किसी कारण वह इस शादी में शामिल नहीं हो पायेगे, जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल लक्ष्मी की शादी में अहम भूमिका निभाते हुए कन्यादान करेंगे।
यह भी पढ़ें…मंत्री ने लगाये करप्शन के आरोप, IAS ने किया मीटिंग का बॉयकाट
10 अप्रैल की घटना के बाद परेशान लक्ष्मी ने जब प्रभारी मंत्री कमल पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष गुहार लगाई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ना केवल प्रभारी मंत्री कमल पटेल को भेजकर लक्ष्मी के शादी के सपने को साकार करने के निर्देश दिए, बल्कि संपूर्ण शादी के खर्च की व्यवस्था शासन की तरफ से कराने का वादा किया था, खुद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग पर और प्रभारी मंत्री ने लक्ष्मी से मिलकर शादी कराने का वादा किया था। 10 अप्रैल को खरगोन में हुए दंगों में लक्ष्मी का परिवार भी चपेट में आ गया था, लक्ष्मी के खरगोन के संजय नगर में त्रिवेणी चौक स्थित घर में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ आगजनी और लूट की घटना की थी, लक्ष्मी की शादी 14 अप्रैल को होनी थी और बारात गुजरात से आनी थी लेकिन उपद्रवियों ने दंगे के दौरान शादी का सारा सामान लूट लिया था, लेकिन अब लक्ष्मी की जिंदगी में दंगों के ग्रहण में खुद प्रदेश सरकार ने उजाला भर दिया। सरकार की इस पहल से ना सिर्फ लक्ष्मी बल्कि उसके परिवार की आँखों में भी खुशी के आँसू है।