Mahakal : उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विराजमान बाबा महाकाल को यूं तो विश्व भर में प्रसिद्धि मिली हुई है। लेकिन अब जल्द ही अंतरिक्ष में भी उनके नाम की गूंज सुनाई देने वाली है। इस खबर को सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठा है। दरअसल इस बात की जानकारी इंडियन रिसर्च ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सोमनाथ श्रीधर पनिकर द्वारा दी गई है।
Mahakal : तिरुवंतपुरम में हो रहे सबसे बड़े प्रपंच यज्ञ में कहीं ये बात
वह इसके लिए केरला के तिरुवंतपुरम में हो रहे सबसे बड़े प्रपंच यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल के नाम से लॉन्च होने वाली सेटेलाइट के लिए सहपरिवार संग यज्ञ में शामिल होकर आहुति प्रदान की। साथ ही महाकाल के पुजारी रमण गुरुद्वारा का आशीर्वाद भी लिया। इस खास मौके पर केंद्रीय डेरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी मौजूद थे।
अंतरिक्ष में "महाकाल"@isro @MarsOrbiter @BJP4India @PMOIndia @JansamparkMP @jd_ujjain @PROJS_Ujjain @collectorUJN @CommissionerUJN @ujjainmahakal @VirendraSharmaG @JansamparkMP @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ZosH2QyIFD
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 6, 2023
तिरुवंतपुरम में हो रहे यज्ञ के प्रमुख आचार्य उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण गुरुद्वारा है। उन्होंने बताया कि अब जल्द्द ही जय महाकाल की गूंज अंतरिक्ष में भी गूंजने वाली हैं। इंडियन रिसर्च ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन वैज्ञानिक सोमनाथ श्रीधर पनिकल द्वारा यह बताया गया है कि भारत की शक्ति और विश्व का शक्तिमान बड़े इसलिए जल्द ही महाकाल के नाम से एक सेटेलाइट लांच की जाने वाली है। इसके लिए उन्होंने पूरे परिवार के साथ पूजन अर्चन कर हवन में आहुति दी। तिरुवंतपुरम में हो रहे यज्ञ का समापन आज किया जाएगा।