कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का भतीजा पीडीएफ का चावल घर ले जाते गिरफ्तार

Published on -

मंदसौर, कमलेश सारडा। मंदसौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कुख्यात तस्कर बाबू सिन्धी के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी सन्नी सबनानी को पिकअप वाहन एमपी 09 केडी 6204 के साथ पकड़ा गया है जिसमें वह पीडीएफ के चावल राशन की दुकान से हेराफेरी कर दूसरी जगह ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें… RRB Group D Answer Key 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक्टिव किया लिंक, ऐसे करें डाउनलोड

बताया जा रहा है कि उक्त वाहन के अंदर रखें सफेद प्लास्टिक के कट्टे के बारे में पूछते कोई संतोषप्रद जवाब चालक द्वारा नहीं दिए जाने पर विधिवत चेक किए गए जो कि 19 सफ़ेद कट्टो के अंदर चावल भरे होना पाये गये । प्रथम दृष्टया उक्त चावल राशन की दुकान के होना प्रतीत होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करते उक्त चावल राशन की दुकान के होना पाए गए एवं आरोपी का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना वाय डी नगर मंदसौर पर विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News