CM Helpline: लंबित प्रकरणों का निराकरण ना करने पर कार्रवाई, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

Kashish Trivedi
Published on -
CM HELPLINE

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुरैना (muraina) जिले में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की शिकायत प्रकरण लंबित हैं। जिस के बाद अब कलेक्टर (collector) ने कार्रवाई शुरू की है। वही सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत के सचिव (Secretary) पर गाज गिरी है। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ (panchayt CEO) रोशन कुमार सिंह द्वारा पंचायत सचिव कन्हैयालाल धाकड़ (Kanhaiya lal dhakad) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

दरअसल सीएम हेल्पलाइन की लंबित मामले में अब मुरैना जिला पिछड़ता नजर आ रहा है। लंबे समय से प्रकरणों का निराकरण नहीं किए जाने के बाद कलेक्टर द्वारा विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं प्रमुख विभागों का निरीक्षण करना भी शुरू किया गया है। बता दें कि इससे पहले पहाड़गंज जनपद सीईओ द्वारा 6 पंचायत के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जवाब मांगा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi