मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। त्योहार आते ही जहां मिलावटखोरों का लोगों की जान की जान के खिलवाड़ का गोरख धंधा चालू हो जाता है, तो वहीं प्रशासन भी कार्रवाई करने के लिए अपनी कमर कस लेता है। इसी के चलते मुरैना (Morena ) में खाद्य विभाग (food department ) की टीम द्वारा रविवार को शहर की फेमस मिठाई दुकानों पर कार्रवाई की गई। जिसमें दुकानों से मावा, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।
यह भी पढ़ें…रजनीकांत की सलामती के लिए फैंस ने की खास पूजा, “मन सोरू” रस्म निभाते हुए फर्श पर खाया खाना
आपको बता दें कि जैसे ही खाद्य विभाग की टीम एमएस रोड स्थित दुकानों पर पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारी तो डर के कारण दुकान बंद कर भाग निकले। खाद्य विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि आज दूध डेरी पर कार्रवाई ना करते हुए हमने दुकानों पर कार्रवाई की है। जिसमें चित्रकूट मिष्ठान भंडार, श्री कृष्णा मावा भंडार, अग्रवाल मावा भंडार, भोलेनाथ मावा भंडार, न्यू अग्रवाल मिष्ठान भंडार, दाऊजी मिष्ठान भंडार और गोवर्धन मिष्ठान भंडार पर जांच की कार्रवाई की है। इन सभी दुकानों से मावा, मावे की बर्फी, बेसन के लड्डू पपड़ी के सैंपल लिए गए हैं अगर जांच में मिलावट पाई जाती है तो संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।