मुरैना पुलिस ने 72 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (morena) में पुलिस ने एक महिला के अंधे कत्ल (murder) का खुलासा किया है। दरअसल माता बसैया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की थी। वहीं पुलिस ने महज 72 घंटे में इस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनोखी अपील, लोगों को बांटे पीले चावल

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया व एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतका और उसके पति की आने-जाने वाले रास्ते पर मिले व्यक्तियों से पूछताछ की। जिसमें मृतका के मायके पक्ष द्वारा मृतका के पति पर हत्या का संदेह होने पर आरोपी पति से पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला के पति ने बताया कि पत्नी के कोई भी संतान नहीं थी। तथा उसका स्वयं का दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण घर में गृह क्लेश होता था। जिसके चलते योजनाबद्ध तरीके से प्लानिंग कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने बताया कि जिगनी नहर के किनारे खेत में ले जाकर पत्नी की छाती पर बैठकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद डकैती और हत्या का रूप देने के लिए कपड़ों और पत्नी के जेबरों को निकालकर नहर किनारे दूसरी जगह बबूल के पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा कर छुपा दिया था। पुलिस ने मृतका के पति की निशानदेही पर बताई गई जगह जिगनी नहर किनारे जाकर देखा तो मृतका के पति ने उस जगह से मिट्टी हटाकर सोने,चांदी के जेवरात और मोटरसाइकिल की चाबी मिट्टी में दबा दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर सोने चांदी के जेवरात और चाबी को जब्त से कर लिया। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…चरित्र संदेह को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News