नंदेपुरा रोड पर मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। स्टेशन थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डाटा केवल से हाथ बांधकर मृत व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है, बता दें कि नंदेपुरा रोड के पास से व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखा तो उसके दोनों हाथ मोबाइल की डाटा केबल से बंधे हुए थे, उसी समय में मृतक के लड़के गौरव कुशवाह ने वहां पहुंच कर बताया कि उसके पिता कमलेश पुत्र रामभरोषी कुशवाहा का है।

यह भी पढ़े…अब कक्षा 8वीं से शुरू होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

तभी पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन थाना प्रभारी को मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए, इसी निर्देशन में स्टेशन थाना प्रभारी जितेंद्र नागाइच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ दिन पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है, बताया गया है कि मृतक कमलेश कुशवाहा की पत्नी के अवैध संबंध किसी और से होने के कारण म्रतक द्वारा लंबे समय से आए दिन पत्नी की मारपीट की जा रही थी।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के बकाया DA Arrear पर बड़ी अपडेट! इस दिन खाते में आ सकते है 2.18 लाख

नंदेपुरा रोड पर मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी के द्वारा करीब डेढ़ महीने पहले भाई से की गई थी। उसके बाद मुरैना में शराब और मीट खिला कर उसको बेहोश कर उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई, उसके बाद रात में बहन के साथ उसके प्रेमी के घर जाकर प्रेमी से लास ठिकाने लगाने में उसका सहयोग मांगा और शव को कंबल में लपेट कर मृतक को ई रिक्शे में रखकर नंदे के पुरा की ओर जाने वाली रोड के किनारे बाउंड्री के अंदर डाल दिया गया, पुलिस ने आरोपी के साले मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पंखे की डोरी और ई रिक्शा को बरामद किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News