MP Election : मध्यप्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी जगह इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंदौर में भी मतदान दल वोटिंग करवाने के लिए निकल चुके हैं। दरअसल, नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सुबह से ही सामग्री वितरण का काम शुरु हो गया था। सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं। फ़िलहाल सामग्री वेतन का कार्य अभी भी लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण का काम चल रहा है। बता दे, नेहरू स्टेडियम में 2561 मतदान केन्द्रों के लिए अलग- अलग टेबल कुर्सिया लगाई गई है। हर विधानसभा क्षेत्र को पहचान के लिए अलग-अलग कलर दिए गए है। सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए टेबल-कुर्सियों की 170 खिड़की (कतारे) बनाई गई है। यह खिड़की (कतारे) सेक्टर और मतदान केन्द्रवार रहेंगी। एक खिड़की में अधिकतम 20 मतदान केंद्र रखे गए है।
विधानसभा वार व्यवस्था
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 18, इंदौर-1 में 22, इंदौर-2 में 18, इंदौर-3 में 13, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 26, महू में 17, राऊ में 21 और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी 21 खिड़की (कतारे) रहेंगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के प्रवेश और निकासी के लिए विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग द्वार बनाए गए है। गेट नम्बर-1 राऊ और महू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिये रहेगा। इसी तरह गेट नम्बर-2 इंदौर-1 और इंदौर-5, गेट नम्बर-6 इंदौर-3 और इंदौर-4, गेट नम्बर-7 इंदौर-2, सांवेर और देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिए बनाया गया है।
कल शाम वहीं जमा होगी सामग्री
मतदान दलों को जिस टेबल से सामग्री दी जाएगी उसी टेबल पर मतदान के पश्चात सामग्री प्राप्त की जाएगी। मतदान सामग्री वितरित और प्राप्ति के लिये 170 दल बनाए गए है। एक दल में चार कर्मचारी और पांच सहायक रखे गए है। इस तरह एक दल में नौ कर्मी रहेंगे। सामग्री वितरण और प्राप्ति के लिए गठित दलों को रवीन्द्र नाट्य गृह में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट