कपड़े पर आइसक्रीम लगाकर ₹7.5 लाख से भरा किसान का बैग उड़ाया, बदमाश सीसीटीवी में कैद

Published on -
burhanpur

नीमच, कमलेश सारडा। आए दिन झांसा देकर ठगी और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। अक्सर बैंक के आस-पास बदमाश इस फिराक में बैठे रहते हैं कि कोई व्यक्ति पैसे लेकर बाहर आए, तो उसे झांसा देकर उसके पैसे उड़ा ले जाएं। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए है। हालिया मामला नीमच के मनासा का है जहाँ बदमाशों ने एक किसान के कपड़ों पर आइसक्रीम लगाकर साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए। सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नेi घटना के बारे में बताया –

यह भी पढ़ें – 9 जून से पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य, नहीं तो लगेगा जुर्माना

मनासा में बैंक के बाहर किसान के साथ साढ़े सात लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। दरअसल किसान कंवरलाल धनगर अपने पुत्र के साथ मनासा की पंजाब नेशनल बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड की राशि लेने आए थे। पिता-पुत्र ने बैंक से साढ़े सात लाख की राशि निकालकर अपने काले बैग में रखी और बैंक से बाहर आ गए। पिता ने अपने पुत्र को 9 हजार निकाल कर दिए और कहा कि दवाई और पार्ट्स वाले के देना है, देकर आ जाओ। पुत्र पैसे लेकर बाजार में देने चला गया, तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हाथ की सफाई दिखाई।

यह भी पढ़ें – MP Admission Update : पुलिस ITI में एडमिशन शुरू, फार्म भरने की आखिरी तारीख 12 जून

पुत्र भेरूलाल जब बाजार में राशि देने गया तभी बैंक के बाहर बैठे कंवरलाल को अपना कमीज गीला होने का एहसास हुआ। दरअसल कंवरलाल के कमीज पर बदमाशों ने आइसक्रीम लगा दी थी, जिसके बाद कंवरलाल उठकर अपना कमीज धोने गया और बैग पास में रख दिया। तभी मौका पाकर बदमाशों ने लाखों रुपए से भरा बैग उठा लिया और फरार हो गए। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनासा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News