बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश, तत्काल सर्वे शुरू

Published on -

Neemuch-Unseasonal Rain and Hailstorm in Javad : सोमवार को अचानक जावद विधानसभा क्षेत्र में असामयिक बारिश एवं ओलावृष्टि की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने चिंता जताई है एवं कलेक्टर को तत्काल सर्वे करने हेतु निर्देशित किया है।

कलेक्टर नीमच से चर्चा कर तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए

मंत्री सकलेचा ने कहा कि जावद विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में आसामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ  है। जिसमें जावद क्षेत्र में बारिश एवं रतनगढ़, सिंगोली के उमर, बाणदा, आलोरी, लुहारिया, देहपुर समेत अन्य गांवों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है, इसके संबंध में मैंने कलेक्टर नीमच से चर्चा कर तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है और आपदा की हर परिस्थिति में हम किसान भाइयों के साथ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसान भाई चिंता ना करें, उनके नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि सोमवार जावद क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिस पर तत्काल कलेक्टर को निर्देशित किया गया और फील्ड में संबंधित पटवारी ने नुकसान का जायजा करना भी शुरू कर दिया।

नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News