नीमच : संबल योजना में 85 लाख का गबन, नगर परिषद के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी सस्पेंड फिर हुए गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

नीमच,कमलेश सारडा। जिले में शासकीय योजनाओं के लाभान्वितों के नाम पर किस तरह से उनके साथ धोखाधड़ी और राशि का गबन किया जाता है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के नीमच जिले मैं देखने को मिला है। दरअसल नीमच (neemuch) जिले की जावद नगर परिषद मैं पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-3 सत्येंद्र यादव ने 73 प्रकरणों में 85 लाख का गबन का मामला उजागर हुआ है।

यह भी पढ़े…Padma Awards 2022 : CDS बिपिन रावत को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

नीमच कलेक्टर ओर जावद एसडीएम के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ द्वारा जावद थाने पर सत्येंद्र यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई इसके बाद उन पर भ्रष्टाचारी कर्मचारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े…कटनी : निर्माणाधीन दो मंजिला भवन का छज्जा हुआ धराशायी, दो मजदूरों की मौत

जावद टीआई राजेश चौहान का कहना है कि नगर परिषद के सीएमओ जगजीवन द्वारा अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है की नगर परिषद के कर्मचारी सत्येंद्र यादव द्वारा श्रम पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में 85 लाख रुपए का गबन किया गया है। फिर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल यह खड़ा होता है नगर परिषद जावद के अंदर 73 प्रकरण में 85 लाख रुपए का गबन हो जाता है लेकिन यहां के सीएमओ द्वारा पहले कभी कोई कार्रवाई या शिकायत नहीं की जाती है अब इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी को भी जांच करने की आवश्यकता है क्या इसमें और भी कोई शामिल है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News