नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (neemuch) जिले से लापता हुवे आदिवासी बालक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। दरअसल नीमच जिले के जाट से शुक्रवार को 5 वर्षीय आदिवासी बालक का नाम शैतान भील है, जो घर से लापता हो गया था। माता पिता जंगल से लकड़ी बीनने गए थे।
यह भी पढ़े…सरकारी योजना: नहीं सताएगी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता, इस योजना में निवेश करने पर मिलेगा फायदा
इस दौरान जब घर आकर देखा तो 3 बालक में से शैतान गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी बालक शैतान नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने जाट चौकी पर गुमशुदगी की एफ आई आर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से ही नीमच पुलिस अलर्ट हो गई और बालक को खोजने में लगी है आज जाट क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन के माध्यम से लापता हुए बालक को खोजा जा रहा है।
वही नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा व एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश भी मंगलवार को जाट पहुँचे थे। पुलिस दोनों एंगल पर काम कर रही है जाट क्षेत्र वन क्षेत्र होने की वजह से जानवरों की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर अपहरण के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। एएसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि हमारी पुलिस टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिलों में बालक को खोज रही है वही ड्रोन के माध्यम से जंगलों में देखा जा रहा है।