6 दिन से लापता आदिवासी बालक, पुलिस अलर्ट पर, ड्रोन ओर डॉग स्कॉट से खोजा जा रहा है जाट का जंगल

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (neemuch) जिले से लापता हुवे आदिवासी बालक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। दरअसल नीमच जिले के जाट से शुक्रवार को 5 वर्षीय आदिवासी बालक का नाम शैतान भील है, जो घर से लापता हो गया था। माता पिता जंगल से लकड़ी बीनने गए थे।

यह भी पढ़े…सरकारी योजना: नहीं सताएगी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता, इस योजना में निवेश करने पर मिलेगा फायदा

इस दौरान जब घर आकर देखा तो 3 बालक में से शैतान गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी बालक शैतान नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने जाट चौकी पर गुमशुदगी की एफ आई आर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से ही नीमच पुलिस अलर्ट हो गई और बालक को खोजने में लगी है आज जाट क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन के माध्यम से लापता हुए बालक को खोजा जा रहा है।

यह भी पढ़े…पेंशनर्स के पेंशन-फैमिली पेंशन-अनुकंपा भत्ते पर बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, होगा संशोधन, मिलेगा लाभ

वही नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा व एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश भी मंगलवार को जाट पहुँचे थे। पुलिस दोनों एंगल पर काम कर रही है जाट क्षेत्र वन क्षेत्र होने की वजह से जानवरों की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर अपहरण के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। एएसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि हमारी पुलिस टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिलों में बालक को खोज रही है वही ड्रोन के माध्यम से जंगलों में देखा जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News