नीमच, कमलेश सारडा। ग्राम जाट से आदिवासी भील समाज के 5 वर्षीय बालक शैतान, पिता भेरुलाल भील शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार बालक के माता-पिता सुबह 9:30 बजे अपने तीनों बच्चों को घर पर छोड़ कर जंगल में लकड़ी लेने गए थे। जब वापस आकर देखा तो तीनों बच्चों में से एक बच्चा, जिसका नाम शैतान था घर पर मौजूद नहीं था। आस-पास मोहल्ले मे पड़ोसियों से पूछताछ करने पर एवं बहुत ढूंढने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मनासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11000 लीटर लहान कराया नष्ट
बालक के परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से दिनभर ढूंढने पर भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो थक हार कर देर रात्रि 10:00 बजे पुलिस चौकी जाट में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम जाट पुलिस चौकी प्रभारी रामकिशन सिंगावत पूरी टीम लेकर बच्चे की तलाश में देर रात्रि तक जुटे रहे, फिर भी कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह रतनगढ़ थाना प्रभारी टीआई आनंदसिंह आजाद के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में नीमच से आई स्पेशल पुलिस टीम एवं डॉग स्क्वाड के साथ ग्रामीण युवाओं की मदद से पूरे दिन बच्चे की तलाश जारी रही। लेकिन फिर भी लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें – MP Police होगी तकनीकी रूप से सक्षम, राज्य स्तरीय टास्क फ़ोर्स गठित
रविवार सुबह फिर थाना रतनगढ़ व जाट चौकी की पुलिस व जाट ग्राम के ग्रामीणों द्वारा जंगलों में कुंए बावड़ियों सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में तलाश की गई परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा व्हाट्सएप पर लापता बच्चे का फोटो जारी किया गया एवं सोशल मीडिया पर भी सूचना डाल दी गई है। ग्राम जाट सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों की खाक छानने के बाद भी अभी तक, लापता हुए बालक का कुछ पता नहीं चल पाया है।