खाद की किल्लत : किसानों ने एक बार फिर किया चक्काजाम, सड़क पर फेंके दस्तावेज

निवाड़ी, मयंक दुबे। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में खाद की किल्लत को लेकर पृथ्वीपुर में एक बार फिर किसानों ने जाम लगा दिया।  किसानों का आरोप था कि उन्हें रोजना बिक्री केंद्रों पर आने के बाबजूद खाद नहीं मिल रही है।  खाद की कालाबाजारी के आरोपों के बीच एक सप्ताह में यह चौथी बार है जब केवल पृथ्वीपुर में ही किसानों ने जाम लगाया है। जिले के अलग अलग इलाको समेत निवाड़ी में तो किसानों ने खाद मिलने के लिए लगाए जाने वाले दस्तावेजों तक को विरोध स्वरूप सड़कों पर फैला दिया। क्योंकि लाख कोशिश के बाद भी प्रशासन उन्हें डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कर सका।

खाद की किल्लत : किसानों ने एक बार फिर किया चक्काजाम, सड़क पर फेंके दस्तावेज खाद की किल्लत : किसानों ने एक बार फिर किया चक्काजाम, सड़क पर फेंके दस्तावेज


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....