UP से पन्‍ना बिकने आया दो करोड़ का धान जब्त

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। पन्ना जिले में शासकीय धान खरीदी के दौरान बड़ा गोलमाल सामने आया है, यहाँ उत्तर प्रदेश के लखनऊ से तीन ट्रक धान कटनी दमोह होते हुए पन्ना जिले की सिमरिया खरीदी केंद्र मंडी के अंदर पहुंचा। जब मंडी पहुँचा यह दो ट्रक धान मंडी के कर्मचारियों द्वारा खाली कराने के बाद एक  ट्रक पल्लेदारों से खाली कराया जा रहा था। इसी बीच किसी ने एसडीएम पवई को जानकारी दे दी, जानकारी मिलते ही एसडीएम फौरन सिमरिया मंडी पहुंचे जहां पर उन्होंने खाली करवा रहे धान के ट्रक को पकड़ा साथ ही अन्य दो ट्रक खाली किया गया धान भी मौके पर एसडीएम द्वारा जब्‍त की गई। बताया गया है कि ट्रकों में लगभग 1000 क्विंटल धान लाया गया था। जब्‍त धान की कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े.. मुरैना : पत्थर माफियाओं ने वन चौकी पर फायरिंग करते हुए फेंका देशी बम, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि लंबे समय यह खेल जारी है और इसमे धान खरीदी के लिए गठित कुछ समूह समितियों द्वारा किसानों का पंजीयन कर बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश से धान आयात कर मध्यप्रदेश शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है मंडी में धान बाहरी राज्यों से लाया जाता है और  ट्रक से धान की बोरियां पल्लेदारों के माध्यम से उतारी जाती है। यूपी से अधिक मात्रा में अवैध धान ट्रक के माध्यम से सिमरिया मंडी पहुंचती है और खरीदी केंद्रों में खाली होकर चले जाते हैं। फिलहाल मंगलवार को एसडीएम की कार्रवाई के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur