पन्ना ,भारत सिंह यादव। पन्ना में लगातार बारिश के दौरान लोगों का झरने के पास पहुंचना और लापरवाही बरतने के मामले सामने आने के चलते 2 अगस्त से बृहस्पति कुंड तक आने जाने में पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद बृजपुर थाना प्रभारी ने प्रतिबंध जारी कर दिया। साथ ही मार्ग में बैरिकेड लगाकर लोगों को समझाइश देकर वापस घर रवाना कर दिया।
अशोकनगर में महिलाओं के साथ मारपीट मामलें में कचनार टीआई समेत 04 पुलिसकर्मी निलंबित
बृहस्पति कुंड में बारिश के दौरान काई बड़ी मात्रा में लगी हुई है। जिसकी वजह से लोगों के पैर फिसलने के चलते दुर्घटना होने की आशंकाएं बढ़ गई है, साथ ही किसी भी प्रकार की सुरक्षा दीवार ना होने की वजह से कुंड में नीचे गिरने से आदमी डेढ़ हजार फीट गहरे पानी में पहुंच सकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बृहस्पति कुंड के आवागमन में पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है , जो कि बारिश के दौरान लगा रहेगा थाना प्रभारी ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान ऐसे दुर्गम स्थलों पर ना पहुंचे और पहुंचने और सावधानियों का पूरा ध्यान रखे।