पन्ना के पाली पल्थरा फॉल में गिरे युवक सन्नी का शव बरामद

Published on -

 पन्ना, भारत सिंह यादव। पन्ना के पाली पल्थरा कुंड मे गिरे युवक का शव 18 घंटे बाद बरामद हो गया , शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ अनवर खान के पुत्र असरफ उर्फ सनी खान दोस्तों के साथ कुंड घूमने गया था। मृतक अपने 5-6 साथियों के 01 अगस्त की दोपहर में कुंड पहुँचा था। इसी दौरान पुल के समीप सन्नी दोस्तों के साथ पैर पानी में लटकाकर नज़ारा देख रहा था, कि अचानक पानी का तेज बहाव आने के कारण वह नाले में बह गया, और लगभग 1000 फुट की गहराई वाले कुंड में नीचे गिर गया। सन्नी के गहरे पानी मे गिरते ही उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बृजपुर थाना का पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच गई टीम ने मौके पर पहुँचते ही पानी में बह गए सन्नी की तलाश शुरू कर दी। करीबन 18 घंटे बाद सोमवार दोपहर मे सन्नी का शव बरामद किया।

 Tokyo Olympics: उम्मीदों को लगे पंख, राज्य महिला एकेडमी की लड़कियों ने बढ़ाया मान

पन्ना शहर के जाने माने समाजसेवी अनवर खान के पुत्र सन्नी के शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वही इस तरह से सन्नी की मौत की खबर से उसे जानने वाले ग़मगीन हो गए। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया,पुलिस इस मामलें में जाँच कर रही है। की हादसे की वजह क्या है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News