MP School : स्कूलों का खराब रिजल्ट शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर रहा हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब जिम्मेदारों से सवाल किये तो वे एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे लेकिन सीएम के तेवरों के बाद अब व्यवस्था में सुधार के प्रयास दिखाई देने लगे हैं, विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए सत्र में ऐसे किसी भी अतिथि शिक्षक को पढ़ाने का मौका नहीं दिया जाए जिसके विषय या कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है, यानि इस शिक्षण सत्र में उन्हें किसी भी स्कूल में नियुक्ति ना दी जाये।
नए शिक्षण सत्र में मध्य प्रदेशों के स्कूलों का परीक्षा परिणाम कैसे बेहतर आये इसकी कवायद अभी से शुरू हो गई हैं, विभाग के आला अधिकारियों ने जिलों के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम अच्छा लाने और अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति को लेकर नए आदेश जारी किये हैं।
पिछले दिनों आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय की मौजूदगी में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए और फिर विभाग ने इन आदेशों से संबंधित एक पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे जिसमें बैठक के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी गई।
जिन अतिथि शिक्षकों के विषय का परीक्षा परिणाम 30% से कम रहा है उन्हें नहीं मिलेगी नियुक्ति
पत्र में अतिथि शिक्षकों से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया, आदेश में कहा गया कि जिन अतिथि शिक्षकों के विषय अथवा उनके क्लास का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से भी कम रहा है उन्हें इस साल बतौर अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं किया जाए, नियुक्ति पैनल अतिथि शिक्षकों के आवेदनों के आधार पर उनका पिछला परीक्षा परिणाम देखे और फिर नाम को आगे बढ़ाये।
रायसेन DEO ने जिले के शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र के बाद रायसेन जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों और सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में निर्देशित किया है, पत्र में कहा गया है कि अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाये।