राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश में प्रथम चलित विधिक सेवा केंद्र मोबाइल लीगल एंड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। नालसा लीगल एंड क्लिनिक योजना की भांति मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से अनुमोदन प्राप्त हुआ था। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा ने संकट मोचन बड़ली गरीब बस्ती में चलित विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें…छतरपुर में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं, एक और वीडियो आया सामने
मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि विधिक सेवा संस्थाय विवादों को सुलझाने का कार्य करती है। इस कारण रिबिन की गांठ खोलकर यह संदेश दिया कि चलित लीगल एंड क्लीनिक सप्ताह में दो दिवस पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से संचालित होगा। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ ही, आम व्यक्तियों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर गोपेश गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजगढ़ फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला विधिक सहायता अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के कर्मचारी गण पैरा लीगल वालंटियर बस्ती के पार्षद ओम शर्मा आदि निवासी उपस्थित रहे।