रतलाम गैंगरेप : हिरासत से भागे दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, SP ने दी जानकारी

Gaurav Sharma
Published on -

रतलाम, सुशील खरे।  बिलपांक पुलिस की हिरासत से भागे अपहरण, गैंगरेप और हत्या के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। दूसरे आरोपी दीपक उर्फ दीपला निनामा जिसकी उम्र 20 साल जोकि ग्राम गुजरपाड़ा का रहने वाला है उसे आज भाटी बड़ोदिया के पास गांव धोलका से विभिन्न पुलिस टीमों और स्थानीय गांव वालों की मदद से पकड़ा गया। जबकि भागा हुआ पहला 20 साल का आरोपी रवि उर्फ गूंगा निनामा जोकि गुजरपाड़ा का रहने वाला है उसे बीते दिन यानि 08 सितंबर को ग्राम बदनारा के जंगल से विभिन्न पुलिस टीमों व स्थानीय गांव वालों की मदद से पकड़ा गया था।

रतलाम गैंगरेप : हिरासत से भागे दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, SP ने दी जानकारी

एसपी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिलपांक के पाक्सो एक्ट मे गैंगरेप अपहरण और हत्या के मामले में दोनों आरोपी 07 सितंबर 2020 को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले थे। उक्त फरार आरोपियों में से आरोपी रवि उर्फ गूंगा पिता रामसिंह निनामा उम्र 20 साल निवासी गुजरपाड़ा को दिनांक 08 सितंबर को ग्राम बदनारा के जंगल से विभिन्न पुलिस टीमों व स्थानीय गांव वालों की मदद से पकड़ा गया था। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर की शाम बिलपांक थाने से दोनों आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भागे थे। रवि पुलिस थाने के सामने की ओर भागा था,जबकि दिपला थाने के पीछे की ओर भागा था।

ये भी पढ़े :- रतलाम: नाबालिग से गैंगरेप के बाद की गई हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपियों के थाने से भागते ही पुलिस बल टीआई ब्रजेश मिश्रा सहित अन्य टीम सक्रीय हो गई थी और आरोपियों की तलाश में अलग अलग सर्च पार्टियां रात भर जिले के अलग अलग इलाकों में सर्चिंग कर रही थी। थाने के सामने की ओर भागा रवि निनामा बिलपांक से धराड जाने वाले एक कच्चे रास्ते से भागा था और रास्ते के बीच जंगल में छुपा हुआ था। उसे सुबह करीब दस बजे एक पुलिस दल ने धर दबोचा था। थाने के पीछे की ओर भागे दिपला की तलाश जोरों पर की जा रही थी जिसे आज बिलपांक पुलिस थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ दिपला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े :- पुलिस हिरासत भाग निकले गैंगरेप के दो आरोपी, पुलिस विभाग में हड़कंप

बता दें कि दोनो आरोपी द्वारा बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को 13 साल की लड़की का अपहरण कर गैंग रेप करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। पूरी वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया था, वहीं फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े :- नाबालिग का शव मिला, प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News