रतलाम : कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीणों ने घरों में लगाए ताले, पूरे गांव में किया अमृत का छिड़काव

रतलाम, सुशील खरे। कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर काल बनकर आई है। इस महामारी से निपटने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं कर रहे हैं। एक तरफ वैज्ञानिक और सरकार अपने जुगाड़ में जुटी दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ ग्रामीण भी कोई विज्ञानिक से पीछे नहीं हट रहे हैं वह भी अपने स्तर पर भगवान की आस्था दिल में रखकर इस महामारी से निपटने के लिए नए-नए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। जहां रतलाम के आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों लोगों के दिमाग में कोराना को लेकर कितनी है दहशत है कि लोग अपने घरों पर ताला लगाकर पूजन करने के लिए जंगल में चले गए हैं।

यह भी पढ़ें:-कृषि मंत्री के निर्देश- गाँव में 6 से अधिक संक्रमित मिलने पर घोषित करें हॉट स्पॉट


About Author
Avatar

Prashant Chourdia