काँग्रेसियों को दिग्विजयी नसीहत “23 मे नही जीते तो घर बैठ जाओगे”

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने रतलाम में कांग्रेस नेताओं से कहा कि 2023 का चुनाव आखिरी है, अब भी एक नहीं हुए तो फिर नहीं आएगी कांग्रेस। दरअसल यहां उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओ को जब जब अलग अलग खड़े देखा तो दिग्विजय सिंह नाराज हो गए और उन्होंने सभी के सामने कहा कि आप लोग एक-दूसरे के सामने बात करने को भी तैयार नहीं है, अलग-अलग खड़े हैं। इसमें मेरे सिर खपाने से कुछ नहीं होगा और ना ही कमल नाथ जी कुछ कर पाएंगे। एक नहीं हुए तो कभी नहीं जीतेंगे और फिर सब अपने-अपने घर बैठना।

यह भी पढ़ें … मंत्री- कलेक्टर को नहीं सरकार के आदेश की परवाह, नदियों से बेख़ौफ़ जारी है अवैध रेत उत्खनन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के इस बयान से एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है, पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ समझा जा सकता है कि खुद बड़े नेता भी इस बात को बखूबी जानते है कि गुटबाजी पार्टी को अक्सर ले डूबती है और अब यह आखरी मौका होगा पार्टी के लिए, शायद तभी खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओ और नेताओ को एक होने की अपील कर रहे है। दिग्विजय सिंह की यह पीड़ा हालांकि भाजपा के लिए मुद्दा बन गई, मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने भी दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद कहा कि दिग्गी की तड़प हकीकत बयाँ कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur