Ratlam News- आखिर लोगों ने हाथ में क्यों लिया कानून?

रतलाम, सुशील खरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) रतलाम (Ratlam) जिले के आलोट के समीपस्थ कलाशया गांव  के लोगो द्वारा अपहरण जैसा कदम उठाया गया जिसका मुख्य कारण है पुलिस (Ratlam Police) की नाकामी और जानमाल सुरक्षा को लेकर पुलिस पर से विश्वास उठना।

जानकारी के अनुसार, आलोट क्षेत्र में जो कि राजस्थान (Rajasthan)  की सीमा क्षेत्र से लगा हुआ है आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं तथा यहां कंजरो का आतंक भी है जिससे परेशान होकर कलाशया ग्राम के निवासियों द्वारा 100 लोगों से भरकर एक बस पिकअप व अन्य साधनों से राजस्थान के उन्हेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बामन देवरिया कंजर डेरा पहुंचे जहां पर भीड़ को आता देख कंजर पुरुष अपने स्थानों से भाग निकले तथा वहां मौजूद लगभग 38 महिलाओं और बच्चों को कलसिया ग्राम के लोग उन्हें उठा ले आए थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)