सिंधिया ने दान की पांच एम्बुलेंस, बोले- बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हम सब संकल्पित

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने पिता कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत ग्वालियर चंबल अंचल के पांच जिलों को शुक्रवार को ग्वालियर में पांच एम्बुलेंस दान की। ये एम्बुलेंस  भिंड, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर जिले के लिए उपयोग की जाएँगी।

ग्वालियर के मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर आयोजित एक सादे समारोह में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....