सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर (Sehore) में भी कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप से एक ओर जहां अस्पताल में बेड की कमी हो गई तो वही दूसरी ओर प्राण वायु की भी खासी कमी से भी जिला अस्पताल जूझ रहा है, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन से लेकर मरीज तक सभी परेशां है। यहां तक की जिला अस्पताल ने तो गेट के बाहर पोस्टर तक चस्पा कर दिए है कि बेड फुल है, यहां मरीजों को भर्ती नहीं किया जा सकता। वही ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को पूरा करने के लिए सीहोर विधायक सुदेश राय के बड़े भाई भी आगे आये है।
यह भी पढ़ें…मप्र में एक्टिव केस 85 हजार के पार, सीएम शिवराज सिंह बोले-संक्रमण की चेन तोड़ना जरुरी
गौरतलब है कि हर जगह की तरह सीहोर अस्पताल में भी बढ़ते मरीजों के चलते बेड्स और ऑक्सीजन की कमी आ रही है जिसको देखते हुए नगर के सीहोर विधायक सुदेश राय के बड़े भाई समाजसेवी अखलेश राय ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए आनन-फानन में मुंबई से विमान के मधायम से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन (Oxygen concentrator machine) मंगवाकर सीएमएचओ सुधीर डेहरिया को सौंपा वही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक-दो दिन में आएगा। इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर द्वारा हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी, बतादें कि एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कि मदद से 2 व्यक्तियों को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है।