MP Election 2023 : मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन फॉर्म दाखिल करने का आज अंतिम दिन था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी पहुंचकर नामांकन फॉर्म दाखिल किया, इससे पहले उन्होंने नर्मदा मैया, कुल देवता और सलकनपुर वाली विजयासन मैया की पूजा-अर्चना की, सीएम शिवराज ने रोड शो किया और एक आमसभा को संबोधित भी किया।
रोड शो में क्षेत्र की जनता ने की शिवराज पर पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले में अपनी विधानसभा बुदनी में नामांकन फॉर्म भरने आज पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ पहुंचे, क्षेत्र की जनता ने उनपर पुष्प वर्षा की, भांजे भांजियों ने मामा मामा के जयघोष किये तो वहीँ बहनों ने भैया भैया की आवाज लगाई, जब भीड़ से आवाज आई की मामा आई लव यू तो शिवराज ने ई लव यू टू कहकर जवाब दिया , उन्होंने कहा कि यही प्यार मुझमें उर्जा का संचार करता है और मेरा निश्चय भांजे भांजियों और बहनों के लिए और अधिक काम करने का करता है।
जमा किया नामांकन, कांग्रेस पर कसा तंज
सीएम शिवराज बुदनी में रिटर्निग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया, फॉर्म भरने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा , सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी है कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहाँ गिरा कोई वहां गिरा, कांग्रेस तो गुटों में बंटी हुई हैं, एक दिग्गी गुट, एक सेठ कमलनाथ गुट, एक निर्गुट, जबकि भाजपा एकजुट है।
दिग्विजय – कमलनाथ पर लगाये पार्टी कब्जाने के आरोप
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मल्लिकार्जुन खड्गे नाम के अध्यक्ष हैं , असली फसल भैया बहन(राहुल प्रियंका) काटते हैं, यहाँ भी कमलनाथ और दिग्विजय ने पूरी पार्टी पर कब्ज़ा जमा रखा है , कांग्रेसियों की आगे की सम्भावना भी समाप्त कर दी वो तो टिकट भी बाँट देते है , इन दोनों ने कांग्रेस पर कब्ज़ा कर कांग्रेस को निष्प्राण बना दिया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। 🪷#फिर_इस_बार_भाजपा_सरकार pic.twitter.com/gcJXpzFlOO
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 30, 2023
"दिग्गी गुट, सेठ कमलनाथ गुट और निर्गुट"
न जानें कांग्रेस में कितने गुट हैं…कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी ने पूरी पार्टी पर कब्जा जमा कर रखा है…
-मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/1pf0HVFVs1
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 30, 2023
जनता का आशीर्वाद लेकर आज पर्चा भर दिया है…
साथ ही अपनी विधानसभा के प्रचार की जिम्मेदारी भी जनता को ही सौंप दी है,नामांकन के लिये जाते हुए हर तरफ यही आवाज थी… "हम तुम्हारे साथ हैं"
और यही बात मुझे दिल से पता है…
"मेरी जनता हमेशा मेरे साथ है" pic.twitter.com/UDgcvAkBZc— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 30, 2023
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1718892137356333396
आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूँ और एक उत्साही भांजे का वीडियो मिला।
भांजे, मामा तो सबके हैं, सबके लिए सोचते हैं, सबके लिए काम करने की कोशिश करते हैं;
लेकिन मेरे भांजे, तुम्हारे इस प्यार के लिए…
"I Love You" pic.twitter.com/s0FDxqFiFi— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 30, 2023