आष्टा। नगर के अग्रणी षिक्षण संस्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विषेष षिविर का समापन किया गया ।जो ग्राम खजूरिया कासम में आयोजित किया जा रहा था । जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में प्राचार्य वेदप्रकाष शर्मा एवं ग्राम पंचायत खजूरिया कासम की सरपंच श्रीमति सुन्दरबाई द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दरसिंह पटेल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेजसिंह ठाकुर, रमेषचन्द्र जलवाया षासकीय स्कूल प्राचार्य,रतनसिंह अजनेरिया सहायक अध्यापक ,लखन सिंह ठाकुर प्राचार्य षिषु मंदिर भूपेन्द्र ठाकुर प्राचार्य एस.बी.एस स्कूल) इसके साथ ही महाविद्यालय परिवार एवं छात्रो द्वारा कष्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सहा. प्राध्यापक मुस्तकीम बैग, सबा अली, आसिम बैग, सुमन यादव धर्मेन्द्र जांगड़ा, भागमल मेंवाड़ा, सलीम बैग, इन्तेख़ाब आलम, आकाष परमारए बिन्दु विष्वकर्माए श्र मनीषा परमार , रहबर जहा, सफिया शमीम नसीम बैगए कैलाष धारवां, शुभम सरोठिया आदि के साथ -साथ स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन के साथ पुलवामा के शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजली
Published on -