SHEHDOL NEWS : देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता, अनैतिक कृत्य और दुष्कर्म के विरोध में साथ ही इन दर्दनाक घटनाओं में दिवंगत बहनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नारी वर्ग की अस्मिता आत्मरक्षा के लिए कर्मनिष्ठा फाउंडेशन एवं लीनेस क्लब शहडोल डायमंड द्वारा विशाल और वृहद मूक रैली निकली गई इस रैली के लिए शहर भर की सभी महिलाओं का आह्वान किया गया था और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों की संख्या में महिलाओं को जोड़ा गया इस कार्य को करने में शहर की 45 संस्थाओं ने भरपूर सहयोग किया।
कर्मनिष्ठा फाउंडेशन
इन सभी महिलाओं को एकजुट करने एवं रैली का आह्वान करने का प्रथम प्रयास कर्मनिष्ठा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष साहित्यकार/समाजसेवी डॉ. प्रियंका त्रिपाठी एवं लीनेस क्लब शहडोल डायमंड की अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की संभागीय अध्यक्ष समाजसेवी रिंकी दुबे ने किया । साथ ही कर्मनिष्ठा फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष नुपुर चपरा, सचिव सोनिया शाकिर, समन्वयक मनीषा चौबे, लीनेस क्लब शहडोल डायमंड की चार्टर अध्यक्ष श्वेतांजली पाठक, सचिव मेघा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि उदानिया ने शहर की सभी महिलाओं से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर रैली में शामिल हों साथ ही रैली को सुव्यवस्थित तरीके से पंक्तिबद्ध करने में इनका विशेष योगदान रहा।
ज्ञापन भी सौंपा
रैली प्रारंभ होने के पूर्व समस्त संगठन प्रमुखों के द्वारा कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन डॉ. प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा किया गया। ज्ञापन में यह माॅंग की गई कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ जो अनैतिक कृत्य और बर्बरता हो रही है इसके बाद निर्ममता से उनकी हत्या भी की जा रही है ऐसे दोषियों को त्वरित सज़ा का प्रावधान देने का कानून बनाया जाए कानून की लचर व्यवस्था के कारण ही इस तरह के दुष्कर्म करने की हिम्मत लोग कर पा रहे हैं।
बड़ी संख्या में महिला संगठन शामिल
शहडोल जिले के इतिहास में पहली बार इतनी वृहद रैली निकली गई जिसमें 45 महिला संगठनों ने भाग लिया। इन सभी संगठनों की समस्त पदाधिकारी रैली में उपस्थित रहीं रैली जय स्तंभ से 4:00 बजे प्रारंभ हुई, शांतिपूर्वक सभी महिलाएं पैदल मार्च करते हुए न्यू गांधी चौक में पहुॅंचकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए फूल मालाओं से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । न्यू गांधी चौक में सभी महिलाओं ने एक स्वर में कानून व्यवस्था में सुधार की माॅंग की।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट