भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत रन्नोद में महाविद्यालय की भूमि अब अतिक्रमण मुक्त

Published on -

कोलारस, मोनू प्रधान। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी सरकार के अभियान का असर अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में Shivpuri कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा अनुविभागों के एसडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारियों को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO-पंचायत सचिव सहित 3 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार रन्नौद में प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए रन्नौद में शासकीय महाविद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

यहां भी देखें- MP News : सरकार के इस आदेश पर कांग्रेस का हमला, गांधी को लेकर कही बड़ी बात

इस कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार रन्नोद प्रेमलता पाल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय रन्नोद के लिए आवंटित हुई भूमि का ग्राम रन्नौद के भूमि सर्वे क्रमांक 2671/1 रकवा 2.07, 2671/2 रकवा 1.40, 2672/9 रकवा 0.60 है। इस भूमि पर रिकू पुत्र रामसिंह, रंजीत पुत्र रामसिंह, हरजिन्दर कौर, घम्पालाल पुत्र देऊआ का मकान बना है एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती भी की गई थी। फिलहाल यहां गेहूं, धनिया और सरसों की फसल बोई गई थी।

यहां भी देखें- Morena news: आत्महत्या के मामले में रिटायर्ड डीएसपी व उसकी पत्नी पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित  

अतिक्रमणकारियों द्वारा सूचना उपरांत भी शासकीय महाविद्यालय रन्नौद को आवंटित हुई भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किए जाने पर मैं और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।प्रशासनिक टीम के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले परिवार को चेतावनी देते हुए आगे से इस तरह के काम ना करने की हिदायत दी है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News