सुलियरी कोल ब्लॉक के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी कोल माइंस के पास एक युवक का सड़े गले हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…Raju Shrivastav की सेहत में हुआ सुधार, पत्नी ने बताया कैसी है हालत

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर वर्मा उम्र 23 वर्ष पिता बाल चरण साकेत निवासी ग्राम बजौड़ी 7 अगस्त से घर से गायब था। जिसके कारण मृतक के परिजनों ने 8 अगस्त को लंघाडोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब भी युवक का कहीं अता पता नहीं चला। मगर शुक्रवार को सुलियरी कोल ब्लॉक के पास युवक का सड़े गले अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फैल गई जिसके बाद लंघाडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की। जिसके बाद मृतक की पत्नी सहेदिया साकेत तथा अन्य परिजनों को शव की शिनाख्त हेतु बुलाया गया और पत्नी ने मृतक के कपड़ों को देखकर उसकी पहचान की।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 19 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

मृतक के परिजनों का कहना है कि शंकर वर्मा बीते 7 अगस्त से घर में सुलियरी कोल माइंस में नौकरी की मांग करने की बात कहकर घर से निकला था परन्तु जब वह वापस नहीं आया तो इसकी रिपोर्ट लंघाडोल थाने में दर्ज कराई गई। लंघाडोल पुलिस ने सर्चिंग भी की थी परन्तु उस समय मृतक का कहीं अता पता नहीं चल सका था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी लंघाडोल पुलिस ने उतनी तत्परता नहीं दिखायी जितनी उसे दिखानी चाहिए जिस कारण बारह दिनों बाद युवक का शव बरामद हो सका।

सुलियरी कोल ब्लॉक के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

यह भी पढ़े…भोपाल : बैरागढ़ रेलवे ओवर ब्रिज के लिए लिखा रेल मंत्री को पत्र

इस संबंध में लंघाडोल टीआई बालेन्द्र त्यागी ने बताया कि कंपनी के पास एक कंकाल मिला है कंकाल की पहचान लापता युवक शंकर साकेत के रूप मे किया जा रहा है, अभी पूरी तरह नही कहाँ जा सकता है की जो कंकाल मिला है वह शंकर साकेत का ही है, जाँच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा की कंकाल किसका है और उसकी मौत कैसे हुई। फिलहाल लंघाडोल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News