सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (Singrauli ) में कलेक्टर (Collector) के खिलाफ अससंदीय एवं अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा (Banshmani Prasad Verma) के खिलाफ अंतत: जिला प्रशासन ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है। जहां कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बंशमणि प्रसाद वर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 294,504 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें…मुरैना में कर्मचारियों की अनोखी हड़ताल, विरोध करने की बजाय मालपुआ, खीर की उड़ाई दावत
गौरतलब हो कि शुक्रवार को कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई एवं बिजली की अघोषित कटौती, मनमानी बिल वसूली को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट प्रांगण के बाहर ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। ज्ञापन लेने जब अपर कलेक्टर डीपी बर्मन पहुंचे तो वहां मौजूद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा अपना आपा खोते हुए कलेक्टर के खिलाफ असंसदीय, अमर्यादित, अशोभनीय भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए उलटा सीधा बोलने लगे। ज्ञापन लेने के बाद एडीएम वापस आ गए लेकिन पूर्व मंत्री के इस बड़बोलेपन असंसदीय भाषा को मीडिया कर्मियो ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जहां दो दिनो तक जिला प्रशासन इस मामले में इस मामले में अनजान बना रहा। जैसे ही पूर्व मंत्री के अशब्द भाषाओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिला प्रशासन भी हरकत में आया और कोतवाली पहुंच पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री के खिलाफ भादवि की धारा 294,504 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।