सिंगरौली//बैढन। राघवेन्द्र सिंह।
अभी -अभी बैढन थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र के करकोसा गाँव के एकांत बहरा सन में एक अज्ञात नर कंकाल मिला क्षेत्र में मचा सनसनी क्षेत्र के लोग देख अवाक रह गये ।
बताया जा रहा है बैढन पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बैढन प्रभारी व चौकी पुलिस दल बल के साथ पहुँचे और कपड़ा और चप्पल को देख स्थानीय एवं पुलिस ने कन्हैयालाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू निवासी – खुटार करहिया टोला के थे 07 दिसंबर 2018 को दोपहर करीब 3:00 बजे से लापता थे जिसकी रिपोर्ट बैढन थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया गया था।जिसका आज शिनाख्त कपड़े व चप्पल से परिजनों ने शिनाख्त की और मौके पर थाना बैढन प्रभारी नगर कोतवाल मनीष त्रिपाठी पुलिस दल बल के साथ पुलिस जुटी जांच में खबर लिखे जाने तक परिजनों में पसरा सन्नाटा ।