लोकायुक्त टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के सिंगरौली (singrauli) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है की सरई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिडरा हल्का पटवारी अनुभव त्रिपाठी को 15000 की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों ट्रेप किया है उक्त रिश्वत की राशि स्थानीय पत्रकार द्वारा दी जा रही थी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है बताया गया है कि रिश्‍वत भूमि के नामांतरण के लिए मांगी दी गई थी जिसकी शिकायत लोकायुक्‍त कार्यालय में की गई थी।

यह भी पढ़े…चैत्र नवरात्र मे ट्रेन से सफर के दौरान अब आपकी सीट पर मिलेगी नवरात्र व्रत थाली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”