Indore News : आज खुड़ैल के एसडीएम और तहसीलदार ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, किचन, बाथरूम, वाशरूम, टीकाकरण रूम, लेबर रूम में जाकर भी जायजा लिया। ऐसे में कही कही उन्हें ठीक चीज और स्टाफ नहीं मिलने पर सख्ती दिखाई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले वह शासकीय कन्या स्कूल में निरिक्षण करने के लिए गए। यहां उन्होंने पूरे स्कूल में घूम कर स्टाफ और अन्य चीज़ों को देखा।
कुछ चीज़ें गड़बड़ लगी लेकिन उन्हें ठीक करने के निर्देश दे दिए गए। लेकिन जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिवडाय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो यहां काफी लापरवाही देखने को मिली। साथ ही यहां का स्टाफ भी उस वक्त मौजूद नहीं मिला। क्योंकि केंद्र पर ताला लगा था। ऐसे में स्टाफ की अनुपस्तिथि देख सख्ती दिखाई गई। अब सभी स्टाफ का वेतन काटने की बात कही गई।
जानकारी के मुताबिक, पीएचसी पिवडाय का स्टाफ, डाक्टर हार्दिका निगवाल (एमओ), डा. राधिका गुप्ता (आयुष एमओ), संगीता ठाकुर (एएनएम) और कमलाबाई (भृत्य) मौके पर उपस्थित नहीं मिले। ऐसे में सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश ब्लाक मेडिकल आफिसर प्रकाश कौशल को दिए। इसके अलावा वह अधिकारियों ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र का निरिक्षण करने के लिए रवाना हुए। यहां का नजारा देख साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रंग-रोगन पुताई करने के निर्देश दिए गए।