ठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजना

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior Police) की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बैंक कर्मचारी है और मुख्य आरोपियों की मदद करता था।  पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड से इसी कर्मचारी की मदद से ICICI बैंक की दो शाखाओं में 27 खाते खुलवाए थे और इन खातों पर पर्सनल लोन निकालने की कोशिश में थे लेकिन लोन निकल पाता उससे पहले ही गिरोह का खुलासा हो गया।

ठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजनाठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजना

ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जिस ठग गिरोह को भंडाफोड़ कर उसके तीनों सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।  आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने, जिगोलो बनाने का झांसा देकर ठगी करते थे। ये लोग फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड बना लेते थे इसके लिए एक वेबसाइट का सहारा लेते थे।  इन लोगों ने भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड भी खरीद रखे थे जिसकी मदद से ये ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें – गिरोह का खुलासा, दिखाते थे नौकरी के सपने, भारी मात्रा में नकली पैन कार्ड, आधार कार्ड जब्त  

पुलिस ने जब आरोपियों के कथित ऑफिस की तलाशी ली तो वहां से 30 मोबाइल सिम, 56 ATM कार्ड, 50 आधार कार्ड, 20 पैन कार्ड दीपक ट्रेडिंग कंपनी के रजिस्ट्रेशन की प्रिंट की कॉपी, सील, 10 कीपैड मोबाइल, एपल कंपनी का लैपटॉप मय सिम मिला।  मालूम चला है कि दीनदयाल नगर में दीपक ट्रेडर्स के नाम से ऑफिस चलाते थे जिसमें बैठ का राई मेल एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवकों को ठगते थे चूँकि ठगी मेल एस्कॉर्ट सर्विस यानि जिगोलो बनाये जाने के नाम प् रहती थी तो कोई शिकायत करने आगे नहीं आया।

ये भी पढ़ें – MP News: गृह मंत्री नरोत्तम का बड़ा बयान – अब ड्रोन से होगी यातायात की निगरानी

एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जॉब फ्रॉड के साथ बैंक लोन फ्रॉड करना भी स्वीकार किया।  जॉब फ्रॉड के नाम पर इन लोगों ने देश भर के सैकड़ों युवकों के साथ ठगी की है इसके अलावा इन लोगों ने बैंक लोन फ्रॉड की भी बड़ी प्लानिंग की थी।

ये भी पढ़ें – UNESCO ने दुर्गा पूजा को घोषित किया सांस्कृतिक विरासत, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

आरोपियों ने ICICI बैंक की अलका पूरी और दीनदयाल नगर ब्रांच में कुल 27 खाते खुलवाए थे, इन खतों की चैकबुक और एटीएम कार्ड भी इश्यू करा लिए थे। शातिर आरोपी इन खातों पर पर्सनल लोन निकालने की कोशिश में थे।  ये एक खाते पर  4 लाख लोन निकालने वाले थे।  बैंक 6 महीने में लोन देता, साढ़े चार महीने हो चुके थे डेढ़ महीने बाद इन्हें पर्सनल लोन मिल जाता।

ये भी पढ़ें – विजय दिवस 2021 : 50 साल पहले आज ही के दिन भारत के जांबाजों ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल 

पुलिस ने बताया कि जब ICICI बैंक के कर्मचारी से पूछतछ की गई, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया वो अलकापुरी ब्रांच में सेल्समेन है। पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी बैंक लोन सेटलमेंट के नाम पर भी ठगी करते थे। ये  बैंकों से लोन का डाटा चोरी कर लोन लेने वाले व्यक्ति को बैंक के रिकवरी डिपार्टमेंट का बताकर सेटलमेंट की बात करते थे और ठगी करते थे। पुलिस सभी खतों की डिटेल, स्टेटमेंट निकलवा रही है। पुलिस को कई  बड़े खुलासों की उम्मीद है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News