ठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजना

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior Police) की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बैंक कर्मचारी है और मुख्य आरोपियों की मदद करता था।  पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड से इसी कर्मचारी की मदद से ICICI बैंक की दो शाखाओं में 27 खाते खुलवाए थे और इन खातों पर पर्सनल लोन निकालने की कोशिश में थे लेकिन लोन निकल पाता उससे पहले ही गिरोह का खुलासा हो गया।

ठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजनाठगों का मददगार बैंक कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में, 1 करोड़ से ज्यादा का लोन निकालने की थी योजना


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....