CM शिवराज के कहने के बाद भी नहीं मिल पा रहा पूरा इलाज, भटक रही परेशान बेटी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस (bLack fungus) की दस्तक ने आम जनता के जीवन को और भी कठिन कर दिया है। ब्लैक फंगस से पिता के इलाज (treatment) के लिए एक बेटी ने जन प्रतिनिधियों से से अपील की है। इसी बीच टीकमगढ़ (tikamgarh) की एक बेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh chauhan) से गुहार लगाई है। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ की बेटी को ना सिर्फ इंजेक्शन दिलाए बल्कि उनके पिता का मुफ्त इलाज कराने के निर्देश भी दिए। बावजूद इसके बेटी को उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है।

वर्षा मिश्रा का कहना है कि 2 दिन तक सुचारू रूप से इंजेक्शन मिलने के बाद 2 दिन से उनके परिवार को इंजेक्शन की सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई गई है। जबकि उनके पिता की एक किडनी महज 50% तक काम कर रही है। वर्षा मिश्रा ने कहा कि इंजेक्शन ना मिलने पर पिता को बहुत तेज दर्द होता है और वह परेशान हो जाते हैं। सीएम सर जी के आश्वासन के बाद मदद ना मिलना उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल परिस्थिति खड़ी कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi