उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। इनकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। जबकि हादसे में एक भाई भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Chhatarpur News: मंदिर के गेट पर युवती का फिल्मों गानों पर डांस, वीडियो वायरल, विरोध शुरु
जानकारी के मुताबिक घटना उज्जैन के माकड़ौन तहसील के खेड़ा गांव की बताई जा रही है। जहां तीनों भाई खेत पर काम करने गए थे। तभी मौसम बदलते ही तेज़ बादल की गड़-गड़ाहट होने लगी और बरसात के साथ तेज बिजली कड़ने लगी। मौसम देख तीनों भाईयों ने काम रोका और वापस घर की ओर बढ़ने लगे तभी आकाशीय बिजली उनपर गिर गई। तीनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसमे दो सगे नाबालिक भाइयों की अस्प्ताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक भाई का माकड़ोन अस्पताल में इलाज में चल रहा है। पुलिस को मिली सूचना के बाद मृतकों का पीएम करवा कर पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया है। मृतकों में अर्जुन (15) और राहुल (17) दोनों सगे भाई थे जो कि खेत पर काम कर रहे थे।