बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने उज्जैन में डाला डेरा, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उज्जैन का कनेक्शन खंगाल रही है। इसके लिए टीम ने शहर के कई इलाकों की ख़ाक छानी है।

baba siddique

Baba Siddique Murder Case : मुम्बई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो लोगो की गिरफ्तारी के बाद अब घटना में मुम्बई क्राइम ब्रांच उज्जैन से इसका कनेक्शन खंगालने के लिए उज्जैन पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केस में दो लोगो से पूछताछ में मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम को उज्जैन के किसी संदिग्ध के हाथ होने की संभावना है। टीम उसे पकड़ने के लिए सुबह से डेरा डाले हुए है।

सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुरुआत में 4 आरोपी के होने की बात सामने आई थी जिस पर पुलिस ने, दो लोगो को गिरफ्तार किया है। नाम नहीं छपने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह से मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम डेरा डाले हुए। इसमें उज्जैन पुलिस की टीम भी सहयोग कर रही है। 7 लोग अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध को तलाश रहे है।

दिन भर से मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उज्जैन का कनेक्शन खंगाल रही है। इसके लिए टीम ने शहर के कई इलाकों की ख़ाक छानी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News