उज्जैन|योगेश कुल्मी| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बुधवार सुबह एक वैन बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी| आग लगने के बाद वैन (VAN) में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई| जब तक दमकल पहुंचती, आग (Fire) ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते वैन धू-धूकर जल गई।
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में एक वैन ने आग लग गई| लेकिन वैन में सवार लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी| पीछे से आए एक कार चालक ने इन्हें रोका और बताया कि आपकी गाड़ी में आग लग गई है। इसके बाद तीनों लोग वैन से बाहर निकल गए|
सिंधी काॅलोनी में रहने वाले मनोज गोठवाल, शैलेष और कमल कार में सवार थे। ये तीनों इंदौर के एक निजी कॉलेज में कार्यरत हैं और कॉलेज वैन से ही प्रतिदिन उज्जैन से आना-जाना करते हैं। बुधवार सुबह ये तीनों वैन में सवार होकर कॉलेज के लिए निकले थे। तभी वैन में आग लग गई| जैसे उन्हें आग लगने का पता चला साइड लगाकर चलती गाड़ी से ही छलांग लगा दी। इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल पहुंचती, आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते वैन धू-धूकर जल गई।