उज्जैन में पुलिस की सख्त पहरेदारी, 32 चेक प्वाइंट से की जा रही हर गतिविधि की निगरानी

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ujjain: जब से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। पूरे मध्य प्रदेश की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाने में जुटी हुई है। उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पूरे जिले की सीमा सील कर दी गई है और 32 चेक पॉइंट्स के जरिए जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहन पर नजर रखी जा रही है।

उज्जैन में पुलिस की पैनी नजर

उज्जैन में प्रवेश करने वाले मार्गों पर 32 स्थानों का चयन किया गया है। इन सभी जगहों में इंदौर, देवास, बड़नगर, मक्सी, उन्हेल से आने वाले मार्गों समेत अन्य जिले की सीमा से सटे हुए मार्गों पर पहरेदारी बढ़ा दी गई है। यहां दिन-रात पुलिस जवान तैनात रहते हैं जो हर आने जाने वाले वाहन को चेकिंग कर रहे हैं। किसी भी तरह का मादक पदार्थ, शराब और नगदी जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।

35 लोगों पर कार्रवाई

चुनाव में जनता को किसी भी तरह से प्रलोभन ना दिया जाए इसे देखते हुए निगरानी तो रखी ही जा रही है इसके अलावा 35 लोगों को चिन्हित भी किया गया है और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी गई है क्योंकि यह पूर्व चुनाव में गड़बड़ी कर चुके हैं। जिले में को 1824 पोलिंग बूथ है जिनमें से 203 संवेदनशील और पांच अति संवेदनशील में शामिल है। इन जगहों पर विशेष बल तनाव किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

फ्लाइंग स्क्वाड की कार्रवाई

पुलिस की ओर से 25 एसएसटी और 24 फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है। इसमें से एसएसटी शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित चौराहों पर 24 घंटे निगरानी रख रही है। वहीं फ्लाइंग स्क्वाड को जैसे ही किसी भी जगह गड़बड़ी होने की सूचना मिलती है यह तुरंत ही उस क्षेत्र में पहुंचते हैं और कार्रवाई करते हैं। इन टीमों में एक अधिकारी और चार कर्मचारियों को शामिल किया गया है, जो 24 घंटे ड्यूटी देते हैं और सभी की शिफ्ट 8 घंटे की होती है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News