उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। महाकाल की नगरी उज्जैन के माधव नगर टीआई और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दीधारी टीआई प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया गया जिसमें वह लिखते हैं कि DGP साहब,उज्जैन माधव नगर TI श्री दिनेश प्रजापति ,जो शनिवार को उज्जैन पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा की आगवानी में वर्दी में पैर छू रहे हैं,नेताजी उन्हें देख भी नहीं रहे है! प्रजापति जी से प्रजा क्या उम्मीद रखे,इन पर कोई कार्रवाई होगी?
DGP साहब,उज्जैन माधव नगर TI श्री दिनेश प्रजापत,जो शनिवार को उज्जैन पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा की आगवानी में वर्दी में पैर छू रहे हैं,नेताजी उन्हें देख भी नहीं रहे है! प्रजापति जी से प्रजा क्या उम्मीद रखे,इन पर कोई कार्यवाही होगी? @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/D5xKIa7a5p
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 30, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा साधे गए निशाने पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एक ब्राह्मण है। हमारे संस्कारों में ब्राह्मणों को प्रणाम किया जाता है। मैं भी ब्राह्मण के पैर छूता हूं, क्योंकि अड़े रहोगे तो खड़े रहोगे, जितना झुक सकोगे उतना आगे बढ़ोगे। आलोक संजर आगे कहते हैं कि टीआई द्वारा वीडी शर्मा के पैर छूना कोई गलत काम नहीं है। कांग्रेस बिना मतलब के मामले को बढ़ा रही है। पूर्व सांसद आगे कहते है कि बिना मतलब के मामले को तूल देने की जगह कांग्रेस को खुद को मजबूत करने पर काम करना चाहिए।
ये भी पढ़े- अब गो फिनाइल से धूलेंगे सरकारी दफ्तर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां वीडी शर्मा के स्वागत में खड़े टीआई दिनेश प्रजापति ने उनके गाड़ी से नीचे उतरते ही उनके पैर छू लिए। वर्दी पहने थानेदार द्वारा वीडी शर्मा के पैर छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर नेताओं के पैर छूते हुए नजर आया हो। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जहां वर्दी पहने पुलिस अफसर द्वारा राजनीतिक दलों के नेताओं के पैर छूए जाते हैं। हाल ही में कटनी जिले के टीआई द्वारा वन मंत्री विजय शाह के पैर छूए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, वही उसे कुछ दिन पहले एक पुलिसकर्मी द्वारा राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के पैर छूने के मामले ने तूल पकड़ा था।