इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल के दौरान मृतकों की अस्थियों के मुक्तिधामों (Muktidham) में बड़ी संख्या में होने की खबरों से हर कोई आहत था, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन और इंदौर की एक सामाजिक संस्था पुरुषार्थ के साझा प्रयासों के चलते वर्षो पुरानी अस्थियों के विसर्जन की तैयारी पूरी हो गई है।
रविवार सुबह इंदौर के तिलकनगर मुक्तिधाम में 2020 के पहले से अलग – अलग मुक्तिधामों में रखी अस्थियों को एकत्रित किया गया और तिलकनगर मुक्तिधाम प्रांगण में ही विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। हालांकि, ये बात भी स्पष्ट है कि इन अस्थियों में कोरोना काल के दौरान हुई मौतों के बाद दाह संस्कार किये गए शवों की अस्थियां शामिल नहीं है क्योंकि माना ये जाता है कि 1 से 2 वर्ष पुरानी अस्थियों के विसर्जन के लिए परिजन कभी भी मुक्तिधाम में संपर्क कर अस्थियों की मांग कर सकते है।
ये भी पढ़ें – जन्मदिन सेलिब्रेट कर माफी मांगने वाली बीजेपी नेत्री पर कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर के मालवा मिल, रीजनल पार्क, तिलकनगर, खजराना मुक्तिधाम, विजयनगर मुक्तिधाम, जूनी इंदौर मुक्तिधाम और कुम्हारखाडी मुक्तिधाम से 150 से भी ज्यादा अस्थिकलशों निगम प्रशासन की अनुमति से प्राप्त कर उनका पुष्पांजलि समारोह किया गया। आज सुबह हुए इस आयोजन के बाद अब सभी अस्थियों का विसर्जन मोक्षयात्रा अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के जरिये पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ इंदौर से 60 किलोमीटर दूर खेड़ीघाट स्थित माँ नर्मदा नदी के तट पर पुष्पांजलि तथा शास्त्र सम्मत विधि की जायेगी और मृत हुए लोगो की आत्मा की शांति की प्रार्थना की जायेगी।
ये भी पढ़ें – MP Teacher Recruitment: 30 हजार शिक्षकों को शिवराज सरकार ने दी बड़ी राहत, खत्म होगा इंतजार
समाजसेवी नानूराम कुमावत ने बताया कि लंबे समय से इस बात की जानकारी मिल रही थी लिहाजा, सभी युवाओ ने जिला कलेक्टर से बात की और फिर निगम के सहयोग से 2020 के पहले की अस्थियों का संग्रहण किया गया और आज उनका विसर्जन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – हैवानियत: दो मासूम बच्चियों के साथ पत्नी को कुंए में फेंका, पत्थर भी मारे, एक बच्ची की मौत
वहीं निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि कई अस्थियों को लेने लंबे समय से उनके परिजन नहीं आ रहे थे ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम के सहयोग से ऐसी अस्थियों के विसर्जन किया जा रहा है।
150 से ज्यादा अस्थि कलशों का पूजन#Indore pic.twitter.com/wauoLi2YpT
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 6, 2021