उपचुनाव: आयोग ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, बढ़ सकती है प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा

चुनाव आयोग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(madhya pradesh) विधानसभा उपचुनाव(by election) को लेकर निर्वाचन आयोग(Election Commission) प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रत्याशियों के चुनावी खर्च को लेकर आयोग पहले ही एक निश्चित रकम की सीमा तय कर चुके हैं। जहां चुनावी खर्च के लिए प्रत्याशियों को 28 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। वहीं चुनाव प्रचार और अभियान में इसके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में 2 लाख रुपए का इजाफा किया जा सकता है। इसके लिए आयोग ने कानून मंत्रालय(Law ministry) को खर्च सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। जिसके बाद विधानसभा प्रत्याशी पहले की तय रकम सीमा 28 लाख रुपए को बढ़ाकर 30 लाख रुपए तक चुनावी खर्च कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 3 नवंबर को होने वाले मतदान से पूर्व कानून मंत्रालय द्वारा इसकी मंजूरी मिल जाएगी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi