महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 9 लोगों ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह

मुंबई,डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र (maharashtra) के सांगली जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मिराज तालुका के म्हैसाल में एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर जान दी है। मरने वाले सभी सदस्य एक ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से संबंधित थे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…Train से जाने का बना रहे प्लान तो जान लें, अग्निपथ (agnipath) को लेकर रेलवे ने रद्द की 529 ट्रेनें

MP

आपको बता दें कि सुसाइड की यह घटना सोमवार दोपहर को सामने आई। डक्टर दंपती के एक घर से 6 शव तो दूसरे घर से 3 शव बरामद किए गए हैं। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मौत की वजह आर्थिक बदहाली है। हालांकि, अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से मौत के कारणों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े…चुनाव तैयारियों की बैठक में शामिल हुए सिंधिया

पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के लोग आर्थिक तंगी के चलते पिछले काफी समय से तनाव में थे। दोनों भाईयों ने काफी लोगों से कर्ज भी ले रखा था। इसलिए अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि कर्ज चुकाने के दबाव में इन्होंने सामूहिक आत्महत्या कर ली।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News