87000 कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली बोनस का लाभ, खाते में आएगी इतनी राशि, सैलरी का भी भुगतान जल्द

employee news

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है।इसके तहत कर्मचारियों को 5000 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे। इसका लाभ 87000 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा।

होमगार्ड-कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, इस भत्ते में वृद्धि, खाते में आएंगे 23010 रुपए, DA का भी लाभ

MSRTC में अधिकारियों सहित लगभग 87,000 कर्मचारी हैं और उन सभी को “दिवाली भेट” या 5,000 रुपये का उपहार मिलेगा। MSRTC ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) को 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।इसके साथ ही एसटी के हजारों कर्मचारियों को जल्द ही उनकी अटकी हुई सैलरी भी मिल जाएगी।

एसटी कर्मचारियों ने मांग की थी कि उन्हें भी मुंबई के बेस्ट कर्मचारियों की तरह ही दिवाली बोनस दिया जाए, जिसके बाद राज्य सरकार ने एसटी निगम को पैसे दिए और एसटी अधिकारियों को 5000 रुपये और एसटी कर्मचारियों को 2500 रुपये बोनस देने का निर्देश दिया।वही दिवाली त्योहार और छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए MSRTC यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त 14,94 बसें शुरु  करेगा।

यह भी पढे..कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस नियम में बदलाव, पेंशन और ग्रेच्‍युटी पर पड़ेगा असर, जानें अपडेट

बता दे कि हाल ही में राज्य सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए वेतन, बोनस, बकाया भत्ते आदि के लिए 300 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी थी। राज्यभर में एमएसआरटीसी की आय 450 करोड़ रुपये प्रति माह है, जबकि खर्च 650 करोड़ रुपये प्रति माह है। एमएसआरटीसी को हर महीने कर्मचारियों को 310 करोड़, बसों के डीजल के लिए 250 करोड़ और अन्य कामों के लिए 90 करोड़ रुपये की जरुरत होती हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News